Monday , January 6 2025

CBSE : इन विषयों में फेल छात्र नहीं दे सकेंगे कंपार्टमेंट परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के उन विद्यार्थियों के लिए मुश्किलें आ गयी है जो कंपार्टमेंट में शामिल नहीं हो पायेंगे। सीबीएसई 12वीं के सैकड़ों ऐसे विद्यार्थी है जो पेंटिंग, म्यूजिक आदि विषयों में फेल हो गये है। लेकिन उन्हें कंपार्टमेंट देने का मौका बोर्ड ने नहीं दिया है। ऐेसे में इन छात्रों का साल बर्बाद हो जायेगा। क्योंकि जब तक ये 12वीं पास नहीं करेंगे, तब तक स्नातक में नामांकन नहीं ले पायेंगे। देश भर की बात करें तो सात हजार ऐसे छात्र है। वहीं पटना जोन में एक हजार और बिहार से सात सौ ऐसे छात्र है जो पेंटिंग, म्यूजिक में फेल हो गये है। छात्रों की मांग के साथ अब एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल बिहार आगे आया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी सिंह ने बताया कि बोर्ड अगर कंपार्टमेंट नहीं ले रहा है तो ऐसे छात्र को पास करें। चुकी कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा नहीं हुई। अब जब ये छात्र इसमें फेल हो गये है तो इस साल के लिए छात्रों को अलग से अंक देकर बोर्ड को पास करना चाहिए। नहीं तो छात्र का साल बर्बाद हो जायेगा।