Monday , January 6 2025

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान ने टीम चयन पर लगाई रोक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने श्रीलंका में होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा और लाहौर में शनिवार से शुरू होने वाले प्रैक्टिस कैम्प पर रोक लगा दी है। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्तारूढ़ होने के बाद अफगानिस्तान पिछले दो दशक में सबसे बदतर संकट से गुजर रहा है। पीसीबी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से सीरीज की पुष्टि मिलने का इंतजार कर रहा है।सीरीज तीन सितंबर से श्रीलंका में खेली जानी है। एसीबी की ओर से श्रीलंका बोर्ड सीरीज की मेजबानी कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी पुष्टि नहीं की है कि उनके खिलाड़ी काबुल से कोलंबो कब रवाना होंगे। इस सीरीज की शुरुआत 3 सितम्बर से हम्बनटोटा में होनी है। उन्होंने कहा कि, ‘पूरी सीरीज की यात्रा योजना और कार्यक्रम मिलने पर ही कैम्प लगाया जाएगा और टीम का ऐलान होगा।’एसीबी इस बारे में तालिबान और काबुल हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन कर रही अमेरिकी सेना से भी बात कर रहा है। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान द्वारा अपने सीनियर खिलाड़ियों बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी को रेस्ट दिए जाने की संभावना है। अफगानिस्तान के खिलाफ रेस्ट दिए जाने वाले खिलाड़ियों की न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में वापसी होगी। यह सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर खेली जा रही है।