Saturday , May 18 2024

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज को पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने बताया ‘ड्यूरासेल बैट्री’, फिटनेस ट्रेनर को दी अहम सलाह

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जादू सिर चढ़कर बोला है। सीरीज में अब तक दो मैच हुए हैं, जिसमें उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को जमकर परेशान करते हुए 11 विकेट झटक लिए हैं। सिराज अपने इस प्रदर्शन से क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों से तारीफ पा रहे हैं। तारीफ करने वालों में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन का भी नाम शामिल है। उन्होंने सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘वे भारतीय पेस अटैक के ड्यूरासेल बैट्री की तरह हैं। जब भी कप्तान विराट कोहली उन्हें बॉलिंग के लिए कहते हैं, तो वे अपनी 100% क्षमता के साथ बॉलिंग करते हैं।”ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से बात करते हुए हार्मिसन ने कहा कि, ‘फिटनेस ट्रेनर उनके साथ जो कर रहे हैं, वैसा ही काम करते रहें। मैं चाहता हूं कि इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले तक वे इसी तरह की गेंदबाजी करते रहें।’ हार्मिसन कहते हैं कि, ‘मुझे लगता है कि उसके पास अपने लिए भी एक दिल है, जो उन्हें हमेशा बल्लेबाज के पास ले जाने में मदद करता है। वे हमेशा बैट्समैन से कहते हैं कि यह तुम्हारे और मेरे बीच एक मुकाबला है। अगर बल्लेबाज इस मुकाबले के लिए तैयार नहीं होता है तो फिर जीत सिराज की होती है। इन दो टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा अंतर वही थे। जिस तरह से वे दौड़ते हैं, वे काफी जबरदस्त हैं।’हार्मिसन ने यहां बुमराह की भी बात की। उन्होंने कहा कि, ‘अगर आपने उसका बहुत सामना नहीं किया है तो उसके खिलाफ खेलना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि उसके पास असामान्य एक्शन और रिलीज है। इससे उसे पिच से बहुत अधिक नैचुरल वेरिएशन मिलता है। वह बॉल को पिच पर इतनी जोर से पटकता है कि इससे काफी कुछ हासिल किया जा सकता है। आपको लगेगा है कि गेंद स्टंप के ऊपर से जा सकती है, लेकिन गेंद को स्लाइड करने की उसकी क्षमता के कारण आपको गेंद को खेलना ही होता है। फिर बीच में अचानक से वह एक बाउंसर फेंक देता है और आपके लिए उससे दूर होना मुश्किल हो जाता है। इसलिए उसका सामना करना काफी मुश्किल है।’