Monday , January 6 2025

PAK vs WI: केमार रोच ने पाक के टॉप ऑर्डर को झकझोरा, फिर बाबर आजम-फवाद आलम ने संभाला मोर्चा

पहले चार ओवर में तीन विकेट गंवाने के बाद बाबर आजम और फवाद आलम के बीच 158 रन की साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चार विकेट पर 212 रन बनाए। वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। उनके गेंदबाजों ने इसे सही साबित कर दिया जब केमार रोच और जेडेन सील्स ने पाकिस्तान के तीन विकेट 3.5 ओवर में ही निकाल दिए।रोच ने आबिद अली (1) को स्लिप में लपकवाया और छह गेंद बाद अजहर ली बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे। सील्स ने इमरान बट (1) का विकेट लिया, जिन्होंने विकेटकीपर जोशुआ डासिल्वा को कैच थमाया। मैदानी अंपायर ने अपील खारिज कर दी लेकिन रिव्यू लेने के बाद उन्हें आउट करार दिया गया। तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान आजम और आलम ने संभलकर खेला और अर्धशतक जमाए।स्कोर जब 160 रन था तो आलम को ऐंठन के कारण मैदान छोड़कर जाना पड़ा। उन्होंने 149 गेंद में नाबाद 76 रन बनाए। आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन स्कोर में आठ रन जोड़कर अपना विकेट गंवा बैठे। रोच ने दूसरी स्लिप में जैसन होल्डर के हाथों उन्हें लपकवाया। पहले दिन के आखिर में रिजवान 22 और फहीम अशरफ 23 रन बनाकर खेल रहे थे।