Wednesday , December 4 2024

महान मुथैया मुरलीधरन ने बताया, वर्तमान समय में कौन से खिलाड़ी उन्हें अच्छे से खेलते

श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने हाल ही में उन बल्लेबाजों के नाम बनाए थे, जिन्होंने उन्हें पूरे करियर में सबसे अधिक परेशान किया था। इसमें उन्होंने भारत के वीरेंद्र सहवाग और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का नाम लिया। मुरलीधरन ने अब वर्तमान क्रिकेटरों में उन बल्लेबाजों के नाम बताए हैं, जो उनका सामना बेहतर तरीके से कर पाते। आपको बता दें कि इसमें उन्होंने भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम लिया है।वर्तमान समय में विराट और बाबर दोनों की ही गिनती दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार की जाती है और दोनों ही क्रिकेटर स्पिनरों के खिलाफ बेहतर खेलते हैं। इस समय दोनों ही क्रिकेटरों को अपनी टीम की कप्तानी संभालने का मौका मिल रहा है। वर्तमान समय के खिलाड़ियों के बारे में पूछने पर टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले गेंदबाज मुरलीधरन ने कहा कि शायद विराट और बाबर उन्हें आसानी से खेल सकते हैं।कोहली के बारे में उन्होंने कहा, “मैंने कोहली के सामने 2011 वर्ल्ड कप और आईपीएल में खेला है। वह स्पिन को अच्छा और सीधे बल्ले से खेलते हैं। मुरलीधरन ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत में कहा कि, ‘पाकिस्तान के बाबर आजम को भी मैंने खेलते देखा है और वह भारतीय उपमहाद्वीप के भी हैं, तो मुझे लगता है कि वे भी मुझे अच्छा खेल सकते हैं।’