Tuesday , February 25 2025

रक्षाबंधन पर बहन को दीजिए आर्थिक सुरक्षा का गिफ्ट, कभी नहीं होगी पैसे की किल्लत

भाई हो या बहन, दोनों को ही रक्षाबंधन के त्योहार का इंतजार रहता है। इस दिन भाई राखी बंधवाते हुए बहन को हर तरह की चुनौतियों से सुरक्षा का भरोसा देते हैं। इस रक्षाबंधन आप कुछ पैसों में बहन को जीवन भर की आर्थिक सुरक्षा दे सकते हैं। आइए समझते हैं कैसे। SIP: बहन के भविष्‍य को सुरक्षित रखने के लिए सिस्‍टेमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (एसआईपी) का गिफ्ट दे सकते हैं। एसआईपी में 500 रुपए से भी आप निवेश शुरू कर सकते हैं। आगे इस निवेश को बढ़ाया जा सकता है। इसमें ब्याज के कंपाउंडिंग का फायदा निवेशकों को मिलता है। बैंक एसआईपी के लिए खाते से ऑटोमेटेड मंथली डिडक्शन का विकल्प भी देते हैं। गोल्ड बॉन्ड: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम के तहत आप अपनी बहन के लिए गोल्‍ड खरीद सकते हैं। ये गोल्ड फिजिकल नहीं बल्कि बॉन्ड के तौर पर होता है। बॉन्‍ड आधारित सोने की कीमत आरबीआई तय करता है। आमतौर पर ये गोल्ड फिजिकल के मुकाबले काफी सस्ता होता है। कोई भी व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने का बॉन्ड खरीद सकता है।

मल्टीबैगर स्टॉक:  कोरोना काल में मल्टीबैगर स्टॉक ने शानदार परफॉर्म किया है। कई कंपनियों ने एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कहने का मतलब ये है कि आप भी एक्सपर्ट से राय लेकर गिफ्ट में बहन के लिए स्टॉक खरीद सकते हैं।

पीपीएफ अकाउंट: आप बहन के नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट में कम से कम 500 रुपए का निवेश कर सकते हैं। इस अकाउंट पर सरकार की ओर से ब्याज भी मिलता है। वहीं, 15 साल की लॉक इन पीरियड होती है। एफडी: बहन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कराना भी बेहतर विकल्प हो सकता है। एफडी पर बैंक की ओर से ब्याज भी मिलता है। हालांकि, बीते कुछ साल में एफडी पर मिलने वाले ब्याज में कटौती जरूर की गई है लेकिन भविष्य के लिहाज से अब भी ये आम लोगों की पसंद है।