Monday , January 20 2025

सीवान: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन की मौत, रक्षाबंधन की मार्केटिंग करके लौटने के दौरान हुआ हादसा

सीवान में रक्षाबंधन का मौका एक परिवार पर कहर बनकर टूटा है। राखी की मार्केटिंग कर घर लौटने के दौरान सड़क हादसे में इस परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में एक महिला एक युवक और एक किशोर शामिल हैं। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। घटना गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के गोरियाकोठीबाजार में शनिवार रात की है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई आरंभ कर दिया है तो स्थानीय लोग आपदा राहत के तहत उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

मां बेटा और पोता की हुई मौत

मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के हरपुर के स्व. रामपुकार सिंह की पत्नी भगवती देवी अपने बेटे हरिशंकर सिंह और एक पोता प्रियांशु के साथ शनिवार की शाम को बाजार गयी थी। प्रियांशु भगवती देवी के दूसरे बेटे गौरीशंकर सिंह का बेटा था। तीनों एक ही बाइक से गये थे। राखी की मार्केटिंग के बाद तीनों रात में हरपुर लौट रहे थे। गोरियाकोठी पेट्रॉलपंप के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया। हादसे में बाइक पर सवार तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी। आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तबतक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। स्थानीय लोगों की मदद से रात में ही तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

मुआवजा दिलाने की  हो रही कार्रवाई 

मामले में महाराजगंज एसडीओ रामबाबु ने बताया है कि फिलहाल पारिवारिक लाभ योजना और कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि परिजनों को मुहैय्या करा दी गयी है। आपदा राहत कानून के तहत मिलने वाली राशि दिलाने के लिए कार्रवाई चल रही है। इस घटना से गांव में मातम छा गया है।