Wednesday , January 15 2025

WI vs PAK: चारों ओर पाक बल्लेबाज फवाद आलम की सेंचुरी के चर्चे, कारण से जानें क्यों है खास

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट हारकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही पाकिस्तान टीम जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट को जीतने की पुरजोर कोशिश कर रही है। टीम ने पहली पारी 302-9 के स्कोर पर घोषित करके वेस्टइंडीज के 3 विकेट मात्र 39 रनों पर उखाड़ दिए हैं। इसके साथ की उसके इस मैच को जीतने और सीरीज बराबर करने की उम्मीदें बरकरार हैं। पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में अनुभवी बल्लेबाज फवाद आलम ने शानदार 124 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी यह पारी काफी खास है, क्योंकि यह पारी उस समय में आई है, जब टीम मुश्किल में फंसी थी और उसे ऐसी बल्लेबाजी की सख्त जरूरत थी।फवाद का यह शतक उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक है। खास बात यह है कि उन्होंने यह शतक भी पिछले शतकों की तरह ही मुश्किल परिस्थितियों में बनाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के बाद अक्सर फवाद ने ऐसे समय में आकर शतक जड़े हैं, जब टीम ने शुरुआती दो-तीन विकेट बहुत कम रनों के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। कई बार उनके शतक टीम की जीत का अहम कारण भी बने हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में फवाद ने उस समय क्रीज पर कदम रखा, जब टीम मात्र 2 रनों के स्कोर पर सलामी जोड़ी आबिद अली, इमरान बट और अनुभवी अजहर अली के विकेट गंवा चुकी थी। उन्होंने यहां कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की। स्कोर जब 160 रन था तो आलम को ऐंठन के कारण मैदान छोड़कर जाना भी पड़ा था। बाद में फवाद ने तीसरे दिन दोबारा बैटिंग करते हुए अपने करियर का पांचवां शतक जड़ा और 213 गेंदों पर 124 रनों की आकर्षक पारी खेली।