Wednesday , January 15 2025

लंबा होता जा रहा फेमस भारतीय चौकड़ी की टेस्ट सेंचुरी का इंतजार, किसने बिना शतक जड़े खेलीं विराट कोहली से ज्यादा पारियां

भारत का कोई भी इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा हो, हर बार वहां भारतीय कप्तान विराट कोहली के शतक का जिक्र जरूर होता है। इस प्रमुख कारण यह है कि भारत की रन मशीन के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले लगभग दो साल से कोई शतक नहीं निकला है। कई बार विराट शतक के करीब जरूर पहुंचे, लेकिन हर बार चूक गए। बेशक हर समय विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक न जड़ने की बात हो रही हो, लेकिन सच्चाई यह है कि सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि मौजूदा टीम में कई ऐसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से शतक नहीं जड़ा है। आज हम इसी पर चर्चा करेंगे।सबसे पहले बात विराट की ही कर लेते हैं। विराट के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक लगभग दो साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में निकला था। उसके बाद उन्होंने 17 पारियां खेल ली हैं, लेकिन शतक जड़ने में कामयाब नहीं हो सके हैं। विराट की तरह ही टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी शतक के बाद 16 पारियां खेल चुके हैं लेकिन दोबारा सेंचुरी नहीं जड़ पाए। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले से इस साल इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 161 रनों की पारी निकली थी, जिसके बाद वे बिना शतक जड़े 10 पारियां खेल चुके हैं।अब बात करते हैं इस लिस्ट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज की। अगर आपने चेतेश्वर पुजारा का नाम सोचा तो आपका अंदाजा एकदम ठीक है। टेस्ट स्पेशलिस्ट पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी शतक दो साल पहले जड़ा था। उस समय उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शानदार शतक जड़कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। पुजारा इस शतकीय पारी के बाद 34 पारियां खेल चुके हैं लेकिन फिर से शतक नहीं जड़ पाए। मौजूदा समय में टीम में उनकी जगह को लेकर भी अनिश्चितता बरकरार है।