Wednesday , January 15 2025

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने इस फोटो को शेयर कर खुद को बताया क्लास का शरीफ लड़का, अक्षर पटेल ने बताई हकीकत

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर भले ही विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ बेहद आक्रामक नजर आते हों, लेकिन मैदान के बाहर वे काफी कूल हैं और साथी खिलाड़ियों के साथ खूब मस्ती करते रहते हैं। दूसरों के साथ मस्ती करने वाले पंत के साथ इस बार मामला उलटा पड़ गया है। उनके साथ यह मस्ती उनके अजीज दोस्त अक्षर पटेल ने की है। पंत ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया, जिस पर अक्षर ने मजेदार जवाब दिया है।भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर भले ही विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ बेहद आक्रामक नजर आते हों, लेकिन मैदान के बाहर वे काफी कूल हैं और साथी खिलाड़ियों के साथ खूब मस्ती करते रहते हैं। दूसरों के साथ मस्ती करने वाले पंत के साथ इस बार मामला उलटा पड़ गया है। उनके साथ यह मस्ती उनके अजीज दोस्त अक्षर पटेल ने की है। पंत ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया, जिस पर अक्षर ने मजेदार जवाब दिया है।

लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ चमकने के लिए तैयार हैं पंत

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स में 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी सबकी निगाहें पंत पर होंगी, क्योंकि वे टेस्ट क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और कई बार ऐसा देखा गया है, जब उन्होंने अकेले ही दम पर तेज बैटिंग कर अपनी टीम को जीत दिलाई और दर्शकों का मनोरंजन किया। पंत का इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में वे अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे। हालांकि पंत ने इस दौरान विकेट के पीछे काफी शानदार काम किया है।