Friday , December 20 2024

कीमत और माइलेज में इन 3 बाइक्स का नहीं है कोई जोड़, ये हैं देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें

पेट्रोल की उंची कीमत ने तकरीबन हर किसी  के माथे पर बल ला दिया है। ऐसे में ज्यादातर लोग बेहतर माइलेज वाली किफायती बाइक्स की तरफ मुखर हो रहे हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक वाहन एक बड़े विकल्प के तौर पर सामने जरूर आए हैं लेकिन अभी ये बहुतायत लोगों की पहुंच से दूर हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में देश की उन 3 किफायती मोटरसाइकिलों से रूबरू कराएंगे जो कम कीमत में बेहतर माइलेज के लिए मशहूर हैं। 

बाइक्स की इस सूची में हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के बाइक्स को शामिल किया गया है। बीते दिनों इन बाइक्स की कीमत को अपडेट भी किया गया था। लेकिन बावजूद  इसके ये देश की सबसे सस्ती बाइक्स हैं। इतना ही नहीं अपने उपयोगिता और परफॉर्मेंस के चलते ये बाइक्स लोगों की पहली पसंद भी बनी हुई हैं। तो आइये जानते हैं इन मोटरसाइकिलों के बारे में-


1)- Hero HF 100:


Hero HF 100 देखने में काफी हद तक बाजार में पहले से मौजूद HF Deluxe जैसी ही है, लेकिन कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं जो इसकी कीमत को कम करते हैं। कंपनी ने इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये बाइक डिलक्स मॉडल की ही तर्ज पर 97.2cc की क्षमता के सिंगल सिलिंडर इंजन से लैस है। ये इंजन 8.36PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस के लिए इसमें फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक को भी शामिल किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने 9.1 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है। कीमत: 49,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 
माइलेज: 70 से 75 किलोमीटर प्रतिलीटर


2)- Bajaj CT 100: 


बजाज सीटी 100 कम्यूटर सेग्मेंट की सबसे सस्ती बाइक्स है। इसमें कंपनी ने नए BS6 मानक वाले 102cc की क्षमता का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है जो कि 7.5bhp की पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। ये देश की सबसे सस्ती बाइक है इसका माइलेज भी बेहद शानदार है। कंपनी की एंट्री लेवल बाइक CT100 की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत में 1,498 रुपये तक का इजाफा किया है, जिसके बाद इसकी कीमत 49,152 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है। कीमत: 52,832 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 70 से 75 किलोमीटर प्रतिलीटर
 

3)- Bajaj Platina 100:


ये बाइक बाजार में कुल दो वेरिएंट्स में आती है, जिसमें ड्रम और एलॉय वेरिएंट्स शामिल हैं। कंपनी ने इस बाइक में भी 102cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड DTSi इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 7.9PS की पावर और 8.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हाल ही में कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत में 749 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इस बाइक में कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और लंबी सीट के साथ टैंक पैड दिया है। इसके अलावा इसमें सेमी डिजिटल एनालॉग कंसोल भी मिलता है। 


कीमत: 56,480 से 54,669 रुपये 
माइलेज: 80 किलोमीटर प्रतिलीटर


नोट: बाइक्स का माइलेज ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडिशन पर निर्भर करता है। इसलिए दिए गए आंकड़ों में भिन्नता संभव है। इसके अलावा वाहनों की कीमत कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हैं। यहां पर सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं।