Monday , January 20 2025

UPSSSC PET exam 2021: यूपीएसएसएससी पीईटी कल, जिनके केंद्र बदले, वो डाउनलोड करें संशोधित एडमिट कार्ड

UPSSSC PET News : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) कल यानी 24 अगस्त 2021,को  प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) आयोजित करेगा। परीक्षा से तीम दिन पहले कई परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। इसलिए इन केंद्रों के स्टूडेंट्स अपना संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही पुराने एडमिट कार्ड के साथ भी परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी।  आयोग ने  बागपत जिले के चार परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है।

इसके साथ ही आगरा, औरैया, मुजफ्फरनगर, अमेठी और आजमगढ़ समेत 10 जिलों के परीक्षा केंद्रों के पतों में संशोधन किया गया है। आयोग की ओर से निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों के अनुसार अभ्यर्थियों के संशोधित प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं।

यूपीएसएसएससी की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा मंगलवार को होनी है। यानी परीक्षा से तीन दिन पहले ही आयोग ने परीक्षा केंद्रों में जरूरी संशोधन व बदलाव किया है। अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर या नीचे दिए लिंक से पूरा नोटिस देख सकते हैं।