Saturday , January 18 2025

रोड नहीं तो वोट नहीं की आवाज बुलंद

ansan

बिल्थरारोड ,बलिया | विधानसभा क्षेत्र के अति महत्वपूर्ण सीयर-पशुहारी जर्जर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ने प्रदर्शन किया तथा रोड नहीं तो वोट नहीं की आवाज बुलंद की। यादव युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हुए सड़क के बीच में दिगंबर बाबा की परती पर दर्जनों लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया और सड़क निर्माण पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे अशोक यादव ने बताया कि एक सप्ताह में अगर इस सड़क का निर्माण शुरु नहीं हुआ तो अगले रविवार से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरु होगा जो सड़क निर्माण प्रारंभ होने तक जारी रहेगा। आंदोलनकारियों ने सड़क की बदहाली के लिए क्षेत्रीय विधायक पर अनदेखी का आरोप लगाया। इस दौरान बेचन यादव, मुन्नर यादव, हरेराम यादव, संजय यादव, नंदलाल यादव, अमरजीत राजभर आदि मौजूद थे।

पूर्ण है टेंडर प्रक्रिया : विधायक

विधायक गोरख पासवान ने कहा कि पशुहारी मार्ग की जर्जर सड़क निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सड़क के लिए 92.36 लाख रुपये स्वीकृत हैं।