Monday , January 20 2025

डीयू के 14 कॉलेजों में दो दर्जन नए कोर्स शुरू करने की तैयारी

डीयू में 24 अगस्त को होने वाली विद्वत परिषद की बैठक कई मायनों में अहम है। इसमें 2022 में नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर चर्चा होगी और उसे अंतिम रूप दिया जा सकता है। साथ ही, 14 कॉलेजों में करीब दो दर्जन नए कोर्स खोलने को भी मंजूरी दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, नार्थ कैंपस के हंसराज कॉलेज में बीए प्रोग्राम में 80 सीटें बढ़ सकतीं हैं। वहीं, बीए ऑनर्स पत्रकारिता एवं जनसंचार और बीए ऑनर्स म्युजिक का कोर्स शुरू करने को भी खोलने को मंजूरी मिल सकती है। इन दो कोर्स में 30-30 सीटें प्रस्तावित हैं। दूसरी तरफ, साउथ कैंपस के वेंकटेश्वर कॉलेज में एमए के दो पाठ्यक्रम खोलने को मंजूरी मिल सकती है। इसमें एमए इंग्लिश और एमए हिंदी हैं। रामानुजन कॉलेज में भी बीएससी ऑनर्स ऑपरेशनल रिसर्च, हिस्ट्री ऑनर्स को मंजूरी मिलने की संभावना है। इस बैठक में यदि सभी कोर्स को मंजूरी मिल गई और वह शुरू हो गए तो लगभग 900 सीटों की बढ़ोतरी होगी। डीयू ने नए कोर्स खोलने संबंधी प्रस्ताव मिलने पर संबंधित विभागों को पत्र भेजा था। विभागों ने कॉलेजों में लाइब्रेरी और जरूरी जरूरतों को देखा और उसके बाद रिपोर्ट डीयू को दी है।इन कोर्स को चलाने को लेकर कॉलेजों के अपने-अपने तर्क हैं। रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी अग्रवाल ने बताया कि हम मौजूदा संसाधन में ही अपने कोर्स संचालित करेंगे। इसे न तो हम स्ववित्त पोषित मोड में चलाएंगे और न ही यूजीसी से इसके लिए अनुदान लिया जाएगा। हालांकि, देशबंधु कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव अग्रवाल का कहना है कि हम इस कोर्स के लिए यूजीसी से मदद लेंगे। 
डीयू में कार्यकारी परिषद के पूर्व सदस्य डॉ. राजेश झा का कहना है कि डीयू के कई कॉलेजों ने पहले भी कोर्स के लिए आवेदन किया था। जिसे अनुमति भी मिली, लेकिन उनके लिए आर्थिक मदद एक प्रमुख मुद्दा है। क्योंकि यूजीसी उनके लिए धन मुहैया नहीं करा रही है। ऐसे में मंजूरी के बाद भी उनको कोर्स चलाना मुश्किल है। 

कॉलेज             प्रस्तावित कोर्स
हंसराज कॉलेज        बीए प्रोग्राम, बीए ऑनर्स पत्रकारिता एवं जन संचार, बीए ऑनर्स म्युजिक
जाकिर हुसैन कॉलेज        बीए ऑनर्स संस्कृत
वेंकटेश्वर कॉलेज        एमए इंग्लिश, एमए हिंदी
अदिति महाविद्यालय         बीए प्रोग्राम में अंग्रेजी 
देशबंधु कॉलेज        बीए ऑनर्स फिलॉसफी
दयाल सिंह कॉलेज (सांध्य)    बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस,बीएएससी ऑनर्स ऑपरेशनल रिसर्च 
श्यामलाल कॉलेज        बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस,बीएएससी ऑनर्स ऑपरेशनल रिसर्च 
भारती कॉलेज         बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस,
रामानुजन कॉलेज        बीएससी ऑनर्स ऑपरेशनल रिसर्च, हिस्ट्री ऑनर्स
जीजस एंड मेरी कॉलेज        बीए प्रोग्राम में फिजिकल एजुकेशन
भगिनी निवेदिता कॉलेज        बीए प्रोग्राम में फिजिकल एजुकेशन
मोतीलाल नेहरू कॉलेज        बीए प्रोग्राम में फिजिकल एजुकेशन
श्यामलाल कॉलेज        बीएससी ऑनर्स बॉटनी
जानकारी देवी मेमोरियल कॉलेज    बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस,बीएएससी ऑनर्स ऑपरेशनल रिसर्च, बीएससी ऑनर्स स्टैटिस्टिक