Monday , January 20 2025

एसओएल की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में लगेगा समय

दिल्ली में बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं, जिन्हें स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है। हालांकि, डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी एसओएल में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में समय लग सकता है, क्योंकि डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड (डीईबी) से एसओएल को मंजूरी नहीं मिली है। 
हर साल एसओएल को डीईबी से मंजूरी लेनी पड़ती है। एसओएल के विशेष कार्य अधिकारी प्रो. उमाशंकर पांडेय का कहना है कि हमें उम्मीद है कि जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी और आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई निश्चित तिथि नहीं बताई। एसओएल में रेगुलर कोर्स में जितने छात्र हर साल दाखिला लेते हैं, लेकिन गत वर्ष आवेदकों की संख्या घट गई थी। लगभग एक लाख छात्रों ने गत वर्ष आवेदन किया था। डीयू के विभिन्न केंद्रों पर स्नातक की कक्षाएं सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को चलती हैं।  

स्नातक के कोर्स
बीए (प्रोग्राम)
बीए अंग्रेजी (ऑनर्स)
बीए राजनीति विज्ञान (ऑनर्स)
बीकॉम (प्रोग्राम)
बीकॉम (ऑनर्स)
 
एसओएल और रेगुलर का पाठ्यक्रम एक 
डीयू में रेगुलर और दूरस्थ शिक्षा दोनों माध्यम से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए पाठ्यक्रम एक ही है। च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होने के कारण अब जो पाठ्यक्रम रेगुलर मोड में पढ़ाया जाएगा, वही पाठ्यक्रम डिस्टेंस मोड में भी पढ़ाया जाएगा। 
 
आवेदन के समय ही भरी जाती है फीस : 
आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम के जरिए ही होगा। छात्र नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। 

दोनों माध्यमों से मिलती है पाठ्य सामग्री :
डीयू में एसओएल के छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में पाठ्य सामग्री दी जाती है। इसके अलावा छात्रों को समय-समय पर कैंपस प्लेसमेंट व अन्य वोकेशनल कोर्स के लिए भी प्रेरित किया जाता है।  आवेदन के समय ये प्रमाणपत्र आवश्यक :  
योग्यता प्रमाण पत्र
आवश्यक सर्टिफिकेट
जन्मतिथि
ई-मेल आईडी
पासपोर्ट साइज फोटो
मूल विवरण
हस्ताक्षर
10वीं और 12वीं की मार्कशीट
10वीं और 12 के सर्टिफिकेट
आधार कार्ड
पैन कार्ड