Monday , January 20 2025

KANPUR : तेज रफ्तार कार कोपरगंज में डीसीएम में घुसी, सगे भाई समेत तीन हालत गंभीर

कानपुर के कोपरगंज में मंगलवार तड़के बेकाबू तेज रफ्तार टैक्सी कार सड़क किनारे खड़ी डीसीएम से भिड़ गई। हादसे में सगे भाई समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने युवकों के पास से मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया।कल्याणपुर के मिर्जापुर नई बस्ती निवासी ज्ञानदीप मिश्र के दोनों बेटे अनुपम और नंदू मंगलवार तड़के दिल्ली जाने के लिए निकले थे। सेंट्रल स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए वह टैक्सी कार से जा रहे थे। तभी कोपरगंज स्थित चाचा नेहरू अस्पताल के सामने सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में तेज रफ्तार टैक्सी कार अनियंत्रित होकर पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर और आगे बैठे अनुपम गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पीछे बैठे नंदू को भी गंभीर चोटें आई हैं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची रायपुरवा पुलिस ने तीनों को लोगों को मशक्कत के बाद कार से निकालकर सर्वोदय नगर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराकर उनके पास से मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी तो वह रोते बिलखते हुए हॉस्पिटल पहुंचे। रायपुरवा इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार और अंधेरा होने के चलते हादसा हुआ जिससे टैक्सी कार पीछे से डीसीएम में जा घुसी परिजनों को सूचना देकर घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।