Friday , December 20 2024

मुखिया और सरपंच के लिए जमा करना होगा एक हजार की फीस:

पूर्णिया के रुपौली प्रखंड के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोरियर उच्च विद्यालय के पास मंगलवार को एक मवेशी व्‍यवसायी के 21 लाख रुपए बदमाशों ने लूूट लिए। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार पांच बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पांचों बदमाश हथियारों से लैस थे। 

बताया जा रहा है मवेशी व्‍यवसायी मूल रूप से खगड़ि‍या के रहने वाले हैं। मंगलवार को उनका ड्राइवर स्कॉर्पियो से खगड़‍िया जिले के कड़वा मोड़ से लेकर रुपौली थाना क्षेत्र के मवेशी हॉट चपहरी जा रहा था। इसी दौरान टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोरियर उच्‍च विद्यालय के पास बदमाशों ने स्‍कार्पियो को घेर लिया।  बदमाशों ने व्‍यवसायी के 21 लाख रुपए लूट लिए। इस लूटकांड से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तीन थानों की पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंच गई। मामले की छानबीन की जा रही है।

स्‍कार्पियो ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि अभी छानबीन की जा रही है। उन्‍होंने जल्‍द ही मामले के खुलासे और बदमाशों के पकड़े जाने का दावा किया।