Saturday , January 18 2025

आजमगढ़ :ट्रक की चपेट में आकर मनरेगा जेई की मौत

brekin-1बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन मोड़ के पास घर से ड्यूटी पर आ रहे बाइक सवार मनरेगा जेई को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार जेई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी कुछ दूरी पर ट्रक छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है।

जौनपुर जनपद के चंदवक थाना अंतर्गत अनेकपुर गांव निवासी 56 वर्षीय सुरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र बालगोविंद सिंह ठेकमा ब्लाक पर मनरेगा जेई के पद पर तैनात थे। गुरुवार की सुबह 11 बजे वे बाइक से ड्यूटी पर आ रहे थे। इसी दौरान आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बरदह थाना क्षेत्र के सराय मोहन मोड़ के पास उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में जेई गंभीररुप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी कुछ दूरी पर स्थित ठेकमा ब्लाक के पास ट्रक खड़ी कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सुरेंद्र को तत्काल पीएसची सराय मोहन ले गई, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर परिजन भी थाने पर पहुंच गए और फिर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के एक पुत्र व दो पुत्री बताए गए है। घटना की जानकारी होते ही पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। थाने पर पहुंचे मृतक के भाई राजेंद्र सिंह ने ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ तहरीर दे दी है। दुर्घटना करने वाली ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।