Sunday , January 19 2025

आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी की पत्नी की तबियत खराब, सीएम नीतीश देखने पहुंचे, लालू ने भी फोन कर जाना हाल

आरजेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी की पत्नी विमला तिवारी की तबीयत खराब है। वे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनका कुशलक्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों से भी उनके उपचार के बारे में जानकारी ली। 

शिवानंद तिवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अस्पताल आए थे। काफी देर तक वे अस्पताल में रहे। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने टेलीफोन कर पत्नी का हाल जाना। 

आरजेडी नेता ने कहा कि 2011 में मेरी पत्नी का किडनी ट्रांसप्लांट सर गंगाराम अस्पताल में ही हुआ था। तबीयत खराब होने पर पिछले दिनों पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अब दिल्ली में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने फेफड़े में इन्फेक्शन बताया है। उपचार चल रहा है। तबीयत अभी स्थिर है।