Saturday , May 18 2024

‘हाय हाय मजे’, शाहीन अफरीदी की बॉलिंग देख बाबर आजम ने मजेदार तरीके से की गेंदबाज की तारीफ

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच जमैका के सबीना पार्क में दूसरा टेस्ट मैच जारी है। मैच में पाकिस्तान अपने गेंदबाजों के दम पर मजबूत नजर आ रहा है। मैच के चौथे दिन शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज की पहली पारी मात्र 150 रनों पर समेट दी। शाहीन ने शानदार बॉलिंग करते हुए 51 रन देकर 6 विकेट झटक डाले। उनकी गेंदबाजों से पाक कप्तान बाबर आजम भी बेहद खुश नजर आए। बाबर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जहां शाहीन की गेंद पर फील्डिंग करते हुए उन्होंने मजेदार तरीके से उनकी तारीफ की है।यह वाकया वेस्टइंडीज की पारी के 42वें ओवर का है। उस समय क्रीज पर जोशुआ डिसिल्वा थे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर जेसन होल्डर थे। यहां जोशुआ ने शाहीन की एक गेंद को सीधे बल्ले से खेला जो सीधे बाबर आजम के हाथों में चली गई। यहां बाबर कहते हुए नजर आते हैं कि, ‘हाय हाय मजे।’ अपने गेंदबाजों की तारीफ करने के बाबर के इस अंदाज को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। पहली पारी में 152 रनों के बड़े अंतर से लीड हासिल करने के बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 176-6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी, जिससे वेस्टइंडीज को यह मैच जीतने के लिए 329 रनों का लक्ष्य मिला। टीम ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक एक विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए आखिरी दिन 280 रन बनाने हैं, जबकि उसके 9 विकेट बाकी हैं। टीम का एकमात्र विकेट कीरेन पॉवेल के रूप में गिरा है, जो 23 रन बनाकर रन आउट हो गए।