Saturday , May 18 2024

बांग्लादेश-पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम रवाना

न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम सोमवार को ऑकलैंड से बांग्लादेश के लिए रवाना हुई, जहां उसे ढाका में पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में भाग लेना है। टॉम लैथम की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम एक सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज से पहले एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी। दस सितंबर तक चलने वाली इस सीरीज के सभी मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।टीम इसके बाद पाकिस्तान रवाना होगी जहां रावलपिंडी और लाहौर में उसे क्रमश: तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर को होना है। ऐसे में दोनों देशों के बीच ये सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप के मैच यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्रतिबद्धता वाले कई खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है, इसलिए केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ी इन दौरों पर टीम के साथ नहीं होंगे। खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी टीम के सदस्यों में कोविड-19 के मामले आने के बाद मई में आईपीएल सीजन को निलंबित कर दिया गया था। 2021 सीजन के बचे हुए मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे।