Wednesday , January 15 2025

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा संग बैटिंग के दौरान क्या बातें हो रही थीं, अजिंक्य रहाणे ने बताया

भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है। टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट में जोरदार पलटवार करते हुए इंग्लिश टीम को 151 रनों से मात दी। पहली पारी में इंग्लैंड से 27 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भारत एक समय 55 रनों पर ही कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा के विकेट गंवाकर संघर्ष करता नजर आ रहा था, लेकिन फिर टीम के दो अनुभवी खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। यह साझेदारी मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई। इस पार्टनरशिप को लेकर रहाणे ने बताया है कि उस दौरान उनकी पुजारा के साथ क्या बातें हो रही थीं।पारी के दौरान पुजारा के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर रहाणे ने कहा कि वे उस समय सिर्फ क्रीज पर टिके रहने के बारे में बातें कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, ‘बातें सिर्फ छोटे लक्ष्यों के बारे में हो रही थीं और वहां से पारी को आगे बढ़ाना था। हम हमेशा बात करते हैं कि चेतेश्वर स्लो खेलते है, लेकिन उनकी पारी हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण थी। वे 200 गेंदें खेले। हमने एक दूसरे का साथ दिया।’रहाणे ने कहा कि, ‘चेतेश्वर और मैं काफी समय से साथ खेल रहे हैं, हमें पता है कि दबाव से कैसे निपटना है, निश्चित परिस्थितियों का सामना कैसे करना है। जो चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं, हम उसके बारे में बातें नहीं करते।’ बता दें कि भारत की मौजूदा टीम के किसी भी खिलाड़ी को हेडिंग्ले में खेलने का अनुभव नहीं है, लेकिन रहाणे ने कहा कि टीम के खिलाड़ी इससे चिंतित नहीं हैं। रहाणे ने कहा कि यह बल्लेबाज या गेंदबाज के रूप में लय हासिल करने से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि, ‘यह चुनौतीपूर्ण नहीं है। जब आप लय में होते हो तो इसे बरकरार रखना होता है और अपने ऊपर विश्वास रखना होता है। मुझे हेडिंग्ले में खेलने में कोई समस्या नजर नहीं आती।’