Saturday , January 18 2025

लूटकांड कांड के खुलासे के करीब पहुंची पुलिस

बिल्थरारोड,बलिया | नगर स्थित सीयर पुलिस चौकी के ठीक बगल स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में पैसा जमा करने जा रहे रोडवेजकर्मी से करीब 4.5 लाख रुपये बदमाशों ने छिन लिए थे। इस घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई थी। घटना के 14 दिन बाद पुलिस इसमें शामिल कुछ बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है। उभांव थाना इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र यादव अभी भी मामले के जल्द ही खुलासा का दावा कर रहे हैं। रविवार को पुलिस ने मालीपुर के समीप से कुछ बदमाशा किस्म के लोगों को दौड़ाकर दबोचा। जहां पुलिस-अपराधियों के बीच नूराकुश्ती भी हुई और लोग इसकी चर्चा कर रहे है। बता दें कि गत 28 नवंबर को दोपहर में रोडवेज का पैसा लेकर जा रहे रोडवेज के कैशियर शिव जी के हाथ से अपराधियों ने 4.5 लाख रुपये से भरा बैग छिनकर फरार हो गए थे। उम्मीद जताई जा रही है कि एकाध दिन में मामले का खुलासा हो जाएगा। इस घटना के बाद से पुलिसिया कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट पर लगातार एसपी की नजर बनी हुई थी।