Sunday , January 19 2025

पीयू में सबसे कम फीस पर होता है बीएड में दाखिला, सौ सीटें बीएड कोर्स के लिए हैं पीयू के दोनों कॉलेजों में

बिहार में सिर्फ इकलौता पटना विश्वविद्यालय है, जहां बीएड नामांकन में लड़कियों को कोई फीस नहीं लगती है। उन्हें सिर्फ नॉमिनल चार्ज के तहत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के लिए एफिडेविट कराना होता है। 
पटना विश्वविद्यालय में बीएड कोर्स रेगुलर कोर्स के रूप में संचालित होता है। इस वजह से छात्राओं को फीस नहीं लगती है। इसी तरह लड़कों की फीस भी सिर्फ दो हजार रुपये लगती है। वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज और पटना ट्रेनिंग कॉलेज को मिलाकर दो सौ सीटें हैं। वहीं, दूसरे विश्वविद्यालयों में लड़की और लड़का दोनों की फीस डेढ़ लाख रुपये हैं। चाहे सरकारी हो या प्राइवेट कॉलेज। किसी में कोई रियायत नहीं दी जाती है। इन जगहों पर बीएड कोर्स सेल्फ फाइनेंस के तौर पर चलाए जाते हैं। 

पीयू के कॉलेजों में हाई कटऑफ पर नामांकन
पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में छात्रों का नामांकन हाई कटऑफ पर होने की संभावना है। बीएड छात्रों की पहली पसंद पटना विश्वविद्यालय के कॉलेज होते हैं। यहां छात्रों को रेगुलर पढ़ाई के साथ कम फीस पर नामांकन होता है। ऐसी स्थिति में 90 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों और छात्राओं का नामांकन संभव है। एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों का कटऑफ थोड़ा नीचे आ सकता है। पर इसमें सीटें बहुत कम हैं।