Friday , December 20 2024

इस सरकारी बैंक ने FD पर चलाई है कैंची, चेक करें ब्याज की नई दरें

सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट यान एफडी कराने वाले ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, बीते दिनों बैंक ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर में कटौती कर दी थी। इसके बाद बैंक के ग्राहकों को एफडी पर मिलने वाले मुनाफे में कमी आ गई है। 

कितनी है ब्याज दर: बैंक ने 46 दिनों से 90 दिनों की मैच्योरिटी अवधि वाले को छोड़कर सभी डिपॉजिट पर ब्याज में कटौती की है। 7 दिन से 45 दिनों की मैच्योरिटी पीरियड वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर केनरा बैंक 2.90 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं, 46-90 दिन, 91 दिन से 179 दिन और 180 दिन से 1 वर्ष से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए बैंक क्रमशः 3.9 फीसदी, 3.95 फीसदी और 4.40 फीसदी ब्याज दे रहा है।

एक साल से दो साल से कम समय में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए बैंक ने ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) की कटौती की है। इन फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 5.10 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। 

इस बदलाव के बाद सीनियर सिटीजन को 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 2.90 फीसदी से 5.75 फीसदी तक की ब्याज दर मिलेगी। बता दें कि केनरा बैंक 180 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ग्राहकों से 50 आधार अंक अधिक देता है।