Monday , January 20 2025

प्रेमिका से शादी करने के लिए पत्नी को रास्ते से हटाया, गांव पहुंचकर पति ने दबाया गला, ऐसे खुला राज

कासना कोतवाली क्षेत्र के घंघोला गांव में दिव्यांग महिला की गला दबाकर हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। आरोपी ने बताया कि उसने प्रेमिका से शादी करने के लिए अपनी पत्नी की हत्या की थी। 

इस मामले में मृतका की बहन ने आरोपी पति समेत पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। कासना थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि घंघोला गांव में 23 अगस्त की सुबह घर के अंदर एक दिव्यांग महिला मीना का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी। 

इस मामले में दिल्ली निवासी ममता ने मीना की हत्या के आरोप में उसके पति दीपक, सास, ससुर, ननंद और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति दीपक को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक ने बताया कि उसकी शादी करीब 12 साल पहले मीना के साथ हुई थी। उनका एक बेटा भी है लेकिन उसका किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उससे शादी करना चाहता था। 

इसके चलते उसने अपनी पत्नी मीना को घंघोला गांव में अकेला छोड़ रखा था। प्रेमिका से शादी करने के लिए उसने पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक ने बताया कि वह 23 अगस्त की सुबह घंघोला गांव पहुंचा और पत्नी की हत्या करने के बाद वापस अपनी बहन के घर नोएडा के गेझा गांव आ गया था। 

इसके बाद वह फिर से पत्नी का घर में शव पड़े होने की सूचना मिलने पर अपने बेटे को साथ लेकर अपने घर गया था ताकि किसी को यह पता न चल सके कि घटना को उसी ने अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।