Wednesday , January 15 2025

मोहम्मद शमी बोले- रूट ने तो लॉर्ड्स में भी सेंचुरी मारी थी, लेकिन वहां इंग्लैंड को हार झेलनी पड़ी थी

लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हालत खस्ता है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 121 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर मेजबान टीम ने भारत के खिलाफ पहली पारी के आधार पर भारी-भरकम लीड ले ली है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हालांकि रूट की इस सेंचुरी से ज्यादा परेशान नहीं हैं, उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान ने तो लॉर्ड्स में भी 180 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वहां उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। भारत पहली पारी में महज 78 रनों पर ऑलआउट हो गया, जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में आठ विकेट पर 423 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड फिलहाल भारत से 345 रन आगे है।

शमी ने हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘लॉर्ड्स में भी रूट ने सेंचुरी ठोकी थी, लेकिन भारत ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने करीब 200 रन बनाए थे, लेकिन फिर भी सीरीज का स्कोर हमारे पक्ष में 1-0 है। हम रूट को लेकर बिल्कुल चिंता नहीं कर रहे हैं। अगर उनका कप्तान रन बना रहा है, तो बनाने दें। हमारा ध्यान सिर्फ मैच के रिजल्ट पर है। जो रूट इस समय अपनी चरम फॉर्म में हैं। जब बल्लेबाज ऐसी लय में रहता है तो वह बहुत रन बनाता है।’

शमी ने आगे कहा, ‘उनके बल्लेबाज बहुत रन बना रहे हैं, इसको लेकर ज्यादा बात करने का मतलब नहीं है। हमें अपनी स्किल्स पर भरोसा रखना होगा। हमें खुद को बैक करना होगा और दूसरों के बारे में नहीं सोचना चाहिए। हम इसको लेकर बहुत ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहते हैं बल्कि अपनी काबिलियत पर भरोसा रखना चाहते हैं।’