Wednesday , January 15 2025

IND vs ENG 2021: एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग XI से बाहर रखने की क्या थी वजह, मोहम्मद शमी ने किया खुलासा

साल 2021 में टेस्ट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनरों की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर चल रहे भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक बार फिर भारत की प्लेइंग टेस्ट इलेवन से बाहर रखा गया है। अश्विन को इंग्लैंड दौरे पर जारी पांच मैचों की टेस्ट में लगातार तीसरे टेस्ट में शामिल नहीं किया गया है। अश्विन इस साल टेस्ट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनरों में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। उन्होंने इस साल इंग्लैंड के जैक लीच के साथ सबसे ज्यादा 26 विकेट चटकाए हैं। अश्विन इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वर्ल्ड के नंबर-2 गेंदबाज हैं। लीड्स टेस्ट से भी अश्विन को प्लेइंंग इलेवन से बाहर रखने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जब प्रेस कॉन्फ्रेंस आए तो उनसे भी अश्विन को लेकर सवाल दागे गए।शमी ने हालांकि लीड्स में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में भारतीय स्पिनर अश्विन के चयन पर कमेंट करने से इनकार कर दिया। भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि टीम मैनेजमेंट द्वारा चुनी गई प्लेइंग का सपोर्ट करना और उस पर भरोसा करना अधिक महत्वपूर्ण है।  इंग्लैंड ने गुरुवार को कप्तान जो रूट (121 रन) के शानदार शतक की मदद से तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में आठ विकेट पर 423 रन बनाकर 345 रन की बढ़त हासिल की और मेहमान टीम पर शिकंजा कस दिया है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अब तक पांच बार जो रूट को अपना शिकार बना चुके हैं और ऐसे में भारतीय टीम को अश्विन की कमी जरूर खली होगी। तेज गेंदबाज शमी ने कहा, ‘ मैं टीम सिलेक्शन पर कमेंट नहीं करना चाहूंगा। यह टीम मैनेजमेंट का फैसला है। मैदान पर जो इलेवन है उसे काम करना होगा। हमें टीम मैनेजमेंट द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन का सपोर्ट करने और उस पर भरोसा करने की जरूरत है। आप इसके बारे में (चयन) ज्यादा नहीं सोच सकते।’ पहली पारी में अब तक तीन विकेट ले चुके शमी ने कहा कि पिच अब धीमी हो चुकी है, तेज गेंदबाजों को पर्याप्त उछाल, सीम, स्विंग और रिवर्स स्विंग नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा, ‘ जैसे ही पिच धीमी होती है, कम उछाल और कम कैरी के साथ यह मुश्किल हो जाता है। जैसा कि आपने देखा, हमें एज भी मिले। जब विकेट धीमा होता है, तो वह स्विंग करना और सीम करना बंद कर देता है। ऐसी परिस्थितियों में रिवर्स स्विंग होने की संभावना कम हो जाती है जहां विकेट हरा होता है। पिच आज बहुत धीमी थी।’