Wednesday , January 15 2025

IND vs ENG: इंग्लिश कप्तान जो रूट ने ठोका सीरीज का तीसरा शतक, कई बड़े रिकॉर्ड्स पर किया कब्जा

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हैडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने तीसरे टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर  लिए हैं। जो रूट ने इंग्लैंड ने तरफ से सभी फॉर्मटों को मिलाकर सबसे ज्यादा शतक लगा लिए हैं।  जो रूट के नाम 39 शतक हैं। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके साथ ही रूट एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले भी बल्लेबाज बन गए हैं।एलिस्टर कुक के नाम सभी फॉर्मेटों में मिलाकर 38 शतक है। इसके अलावा जो रूट ने एक कैलैंडर वर्ष में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 2021 में 1366 रन बना लिए हैं। एलिस्टर कुक ने साल 2015 में 1364 रन बनाए थे। जो रूट ने कप्तान के तौर पर 12 वां टेस्ट शतक बनाया। इसी के साथ ही उन्होंने एलिस्टर कुक की बराबरी कर ली है। कुक के नाम पर भी कप्तान के तौर पर 12 शतक हैं।

जो रूट की की बात करें तो उन्होंने इस सीरीज में तीन शतक ठोक दिए हैं। जो रूट ने नॉटिंघम टेस्ट में शतक ठोका। इसके बाद लॉर्ड्स में भी रूट ने नाबाद शतक जड़ा और अब लीड्स में भी उन्होंने शतक जड़ हैट्रिक लगा दी है। मैच की बात करें तो  खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 368 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर भारत से 290 रन आगे है। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में 78 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने तीन-तीन विकेट लिए।