Tuesday , February 25 2025

एक सितंबर को आ रहे 2 आईपीओ, निवेशकों के लिए बनेगा कमाई का मौका

नए महीने के पहले दिन यानी 1 सितंबर को एक साथ दो कंपनियों के आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम) आने वाले हैं। पहला आईपीओ स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की कंपनी विजया डायग्नोस्टिक सेंटर का है जबकि दूसरा आईपीओ स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी एमी ऑर्गेनिक्स का है। ये आईपीओ निवेशकों को कमाई का मौका दे सकते हैं।

विजया डायग्नोस्टिक सेंटर : आईपीओ के जरिए विजया डायग्नोस्टिक सेंटर 1,895 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने की तैयारी में है। ये आईपीओ एक सितंबर को खुलेगा और इसके तहत बोली के लिए कीमत 522-531 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। ये आईपीओ तीन सितंबर को बंद होगा। आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा, जिसके तहत प्रवर्तक डॉ एस सुरेंद्रनाथ रेड्डी और अन्य निवेशकों द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेची जाएगी। इस आईपीओ से प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारकों की हिस्सेदारी में 35 प्रतिशत की कमी होगी।

एमी ऑर्गेनिक्स: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी एमी ऑर्गेनिक्स का आईपीओ 1 सितंबर को खुलेगा। यह पहली बार नहीं है जब कंपनी आईपीओ लाने की कोशिश कर रही है। इससे पहले एमी ऑर्गेनिक्स ने 2018 में सेबी के पास पेपर जमा किए थे और सेबी ने मंजूरी भी दे दी थी। हालांकि कंपनी ने आईपीओ नहीं निकाला।

इन आईपीओ की निगेटिव लिस्टिंग: बीते कुछ दिनों में लगातार 4 ऐसी कंपनियों का आईपीओ आया है, जिनकी लिस्टिंग निगेटिव में हुई है। ये कंपनियां- कार ट्रेड, एप्टस वैल्यू हाउसिंग, केमप्लास्ट सनमार और नुवोको विस्टास हैं। इन कंपनियों ने उन निवेशकों को सबसे ज्यादा झटका दिया है, जो आईपीओ के जरिए बंपर मुनाफा कमा कर बाहर निकले की योजना बना रहे थे।