Sunday , January 19 2025

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 250 अंक टूटा, निफ्टी 16,600 अंक के नीचे

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक की गिरावट के साथ 55,700 अंक के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 70 अंक लुढ़क कर 16,600 अंक के नीचे कारोबार करता दिखा।

किन शेयरों का क्या हाल: बीएसई इंडेक्स पर जिन शेयरों में गिरावट रही उनमें एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, एसबीआई, नेस्ले, टाइटन और एक्सिस बैंक और एचसीएल के अलावा एचडीएफसी बैंक है। जिन शेयरों में तेजी रही, उनमें एलएंडटी, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक, मारुति, आईटीसी, एयरटेल, टीसीएस और कोटक बैंक हैं। 

गुरुवार को बाजार का हाल: बीते गुरुवार को सेंसेक्स 46.78 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 55,990.99 पर आ गया। इसी तरह, निफ्टी 16.80 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 16,651.45 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई। इसके अलावा एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और एलएंडटी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर भारती एयरटेल, पावरग्रिड, मारुति, टाइटन और एक्सिस बैंक में गिरावट हुई।