Sunday , January 19 2025

सुस्त शुरुआत के बाद शेयर बाजार रिकवर, सेंसेक्स 56 हजार अंक के नीचे बंद

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। वहीं, कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 4.89 अंक की मामूली तेजी के साथ 55,949.10 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 2.25 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की हल्की तेजी के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 16,636.90 अंक पर बंद हुआ।

  एयरटेल में 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट: बीएसई इंडेक्स पर टॉप लूजर्स कंपनी की बात करें तो एयरटेल टॉप पर है। एयरटेल के स्टॉक का भाव 4.18 फीसदी तक लुढ़क गया। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का शेयर भाव अब 586 रुपए के स्तर पर है। वहीं, मारुति, पावरग्रिड, एसबीआई, टाटा स्टील, एनटीपीसी, सनफार्मा, डॉ रेड्डी के स्टॉक में भी गिरावट दर्ज की गई है। टॉप गेनर स्टॉक की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे है। रिलायंस का शेयर भाव 1.29 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा महिंद्रा, एचसीएल और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में भी तेजी रही।

बुधवार को बाजार का हाल: बीते बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर 56,198.13 अंक तक गया। अंत में यह पिछले दिन के मुकाबले 14.77 अंक या 0.03 प्रतिशत के नुकसान से 55,944.21 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.05 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 16,634.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 16,712.45 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ।