Sunday , January 19 2025

सावधान! भूलकर भी नहीं डाउनलोड कर लें ये WhatsApp, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

अगर आपने हाल ही में WhatsApp डाउनलोड किया है तो ये खबर पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल हाल में WhatsApp ऐप से जुड़ा एक नया फ्रॉड ऐप मार्केट में आ गया है। यह आपके पैसे और डेटा की चोरी कर सकता है जिससे सीधा-सीधा आपको नुकसान होगा। यह ऐप FMWhatsApp के नाम से है। तो अगर आपने गलती से FMWhatsApp ऐप इंस्टॉल कर लिया है तो आपको तुरंत उसे अनइंस्टाल या डिलीट करना है। FMWhatsApp डिवाइस के SMS को रीड करने की परमिशन हासिल कर लेता है। इसके बाद यह बेहद आसान तरीके से पेड सब्सक्रिप्शन को सब्सक्राइब करके बैंक अकाउंट को साफ करने में लग जाता है।

क्यों है FMWhatsApp को डिलीट करना जरूरी 
यूं तो WhatsApp में ग्रुप मैसेजिंग, वीडियो कॉलिंग, वॉयस नोट्स से लेकर गायब होने वाले संदेशों तक कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं। लेकिन फिर भी इसमें सिग्नल, टेलीग्राम और अन्य जैसे प्रतिद्वंद्वी ऐप पर मिलने वाली कुछ विशेषताओं का अभाव है, यही वजह है कि कुछ उपयोगकर्ता व्हाट्सऐप के थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग करने लगते हैं। हाल ही में एक सुरक्षा फर्म ने जानकारी दी है कि FMWhatsApp मैलवेयर से फोन को संक्रमित कर रहा है। जिसकी वजह से  उपयोगकर्ताओं को इसे तेजी से डिलीट करना चाहिए अन्यथा व्हाट्सऐप आपके अकाउंट को बैन कर देगा।WhatsApp के आधिकारिक वर्जन के विपरीत, जिसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है, ये व्हाट्सऐप मोड फाइल-शेयरिंग साइट्स और थर्ड-पार्टी स्टोर्स के माध्यम से वितरित किए जाते हैं जहां सुरक्षा को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है। FMWhatsApp ऐप जैसे ये अनौपचारिक मोड उपयोगकर्ताओं के उपकरणों को संक्रमित करने के लिए जाने जाते हैं क्योंकि कोई भी इन फ़ाइलों के स्रोत के बारे में नहीं जान पाता है। सुरक्षा फर्म Kaspersky के अनुसार, FMWhatsApp 16।80।0 मॉड में एक विज्ञापन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) के साथ ट्रायडा ट्रोजन शामिल था। ऐसे ऐप यूजर्स को एडिशनल फीचर्स ऑफर करने का काम करते हैं जो ऑरिजनल वॉट्सऐप में नहीं मिलते हैं। ऐसे में Trojan से अफैक्टेड इस ऐप को लॉन्च करने पर ये डिवाइस के यूनिक डिवाइस आइडेंटिफाइर्स जैसे डिवाइस आईडी, सब्सक्राइबर आईडी, MAC एड्रेस को हासिल कर लेता है। 

FMWhatsApp और ऐसे ही अन्य ऐप्स से खुद को कैसे बचाएं
1. यूजर्स Google Play Store से मालवेयरबाइट्स ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं या

2. यूजर्स सोफोस का सुरक्षा स्कैनर भी इंस्टाल कर सकते हैं। इसे इंस्टाल करने के बाद ये आपके स्मार्टफोन में मौजदू unwanted सॉफ्टवेर की जानकारी देगा जिसे आप डिलीट कर सकते हैं। 

3. चूंकि FMWhatsApp ऐप ने अन्य ऐप्स को इंस्टॉल किया हो, उपयोगकर्ताओं को अनधिकृत एप्लिकेशन पर नज़र रखने के लिए अपने इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन को भी देखना चाहिए। जहां कहीं भी उन्हें कोई ऐसा ऐप दिखे जो संदेहास्पद हो या ऐसा कुछ जिसका वे उपयोग नहीं करते हैं, तो ऐप को तुरंत डिलीट कर दें।