Sunday , January 19 2025

Indian Motorcycle की तीन नई दमदार बाइक लॉन्च, 1890cc का है इंजन

अमेरिकन दोपहिया वाहन कंपनी Indian Motorcycle ने भारतीय बाजार में 2022 Chief सीरीज को लॉन्च किया है। सीरीज के तहत तीन मॉडल- चीफ डार्क हॉर्स, इंडियन चीफ बॉबर डार्क हॉर्स और इंडियन सुपर चीफ लिमिटेड मॉडल शामिल हैं। सीरीज की कीमत 20.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इन बाइक्स में पावरफुल इंजन के साथ स्टाइलिश लुक देखने को मिलता है। बता दें कि कंपनी ने साल 1921 में पहली बार Indian Chief बाइक को पेश किया था। अब कंपनी 100वीं सालगिरह पर नई सीरीज लेकर आई है। 

क्या है बाइक की खासियत
नई इंडियन चीफ लाइनअप सिपंल और पावरफुल हैं। इन्हें क्लासिक स्टील वेल्डेड ट्यूब फ्रेम पर तैयार किया गया है। इस लाइनअप में 15.1 लीटर का फ्यूल टैंक, बॉब्ड रियर फेंडर, डुअल आउटबोर्ड प्रिलोड-ऐडजस्टेबल रियर शॉक्स, डुअल ऐक्ज़ॉस्ट, एलईडी लाइटिंग, कीलैस इग्निशन और पिरेली नाइट ड्रैगन टायर दिए गए हैं। क्रूज़ कंट्रोल के साथ इसमें तीन राइड मोड्सः स्पोर्ट, स्टैंडर्ड या टूर दिए गए हैं, जिसके जरिए राइडर थ्रॉटल रिस्पॉन्स को एडजस्ट कर सकते हैं। इनमें छोटा व्हीलबेस, कम सीट हाइट और औसत वजन है। इनका व्हील बेस 1626mm, सीट हाइट 662mm और वजन 304 किग्रा है। बाइक्स में 132mm के ट्रैवल वाले 46mm फ्रंट फोर्क, 28.5. डिग्री लीन ऐंगल और आरामदेह अर्गोनॉमिक्स मिलता है। इससे मुश्किल रास्तों पर भी चलना आसान हो जाएगा। सीरीज के सभी मॉडल्स में पावरफुल Thunderstroke 116 (1890 सीसी) का इंजन दिया गया है, जो 162Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ABS स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर है। प्रीमियम फिनिश इस बाइक को बाकियों से अलग करती है। चीफ डार्क हॉर्स और चीफ बॉबर डार्क हॉर्स मॉडल में प्रीमियम ग्लॉस ब्लैक फिनिश और सुपर चीफ लिमिटेड मॉडल में प्रीमियम क्रोम फिनिश देखने को मिलती है। इसके अलावा इन मॉडल्स में इंडस्ट्री-फर्स्ट 101mm राउंड राइड कमांड सिस्टम दिया गया है। राइडर ग्रिप कंट्रोल या डिजिटल IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले के जरिए राइड कमांड सिस्टम ऑपरेट कर सकते हैं। अगर राइडर ने वायरलैस हैलमेट पहना हो तो वे राइड कमांड सिस्टम के जरिए म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ ही रिसेंट कॉल्स, कॉन्टैक्ट, नंबर पैड और टैक्स्ट मैसेज हिस्ट्री जैसी फोन की जानकारी भी आप एक्सेस कर सकते हैं।