Sunday , January 19 2025

बेहद कम खर्च में खरीदें देश की सबसे सुरक्षित कार, हर महीने देने होंगे महज 4,111 रुपये

भारतीय कार खरीदारों के बीच हैचबैक कारों की डिमांड सबसे ज्यादा रही है। ये कारें कम कीमत में बेहतर माइलेज के साथ खास उपयोगी साबित होती है। इसके अलावा इनकी ड्राइविंग भी काफी आसान है, ख़ासकर भीड-भाड़ वाले शहरी इलाकों में। यदि आप भी एक किफायती हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो टाटा मोटर्स की मशहूर हैचबैक कार Tata Altroz आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।टाटा मोटर्स अपनी इस कार पर आकर्षक फाइनेंस स्कीम ऑफर कर रही है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आप इस कार को आसानी किस्तों में घर ला सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने महज 4,111 रुपये EMI देनी होगी। इस कार की शुरुआती कीमत महज 5.85 लाख रुपये है। तो आइये जानते हैं कैसी है ये हैचबैक कार-Tata Altroz देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार है। कुल 7 वेरिएंट्स में आने वाली इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस कार की कीमत 5.79 लाख रुपये से लेकर 9.55 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने इस कार में 1.2 नेचुरल एस्पायर्ड और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है। इसके अलावा ये कार 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध है। ये सभी वेरिएंट्स 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आते हैं। 

टाटा ने अल्ट्रोज़ को सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबियंट लाइटिंग, क्रूज़ कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक से लैस किया है। वहीं स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। सामान्य तौर पर इसका पेट्रोल वेरिएंट 19 किलोमीटर और डीजल वेरिएंट 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है। 


नोट: यहां पर कार के फाइनेंस स्कीम के बारे में जो बातें बताई गई हैं वो कंपनी के आधिाकरिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें। इसके अलावा वाहन का माइलेज रोड कंडिशन और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है, इसलिए दिए गए आंकड़ों में भिन्नता संभव है।