Sunday , January 19 2025

मेडल न जीते तो क्या…दिल तो जीते! ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल से चूकने वाले एथलीट्स को Tata ने गिफ्ट की Altroz कार

विजेताओं की सराहना तो हर कोई  करता है, लेकिन सम्मान उनका भी होना चाहिए जिन्होनें सफलता के लिए पूरजोर कोशिश की। कुछ ऐसा ही उदाहरण आज देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने पेश किया है। कंपनी ने आज ओलंपिक में बहुत ही मामूली बंतर से मेडल न जीत पाने वाले उन 24 एथलीट्स को अपनी मशहूर हैचबैक कार Tata Altroz गिफ्ट की है। 


टाटा मोटर्स ने आज उन भारतीय एथलीटों को Tata Altroz – द गोल्ड स्टैंडर्ड ऑफ हैचबैक्स की चाबियां सौंपीं, जो हाल में ही हुए टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने से बहुत ही कम अंतर से चूक गए। भले ही उन्होंने मेडल न जीता हो, लेकिन उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता और हर भारतीय को अपनी शानदार परफॉर्मेंस से प्रेरित किया। 


इन खिलाड़ियों को बधाई देते हुए टाटा मोटर्स ने अलग-अलग श्रेणियों, जैसे हॉकी, कुश्ती, गोल्फ, बॉक्सिंग और डिस्कस थ्रो में 24 ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया। हर एक महिला या पुरुष एथलीट को उनके गोल्ड स्टैंडर्ड प्रयासों के इनाम के रूप में हाई स्ट्रीट गोल्ड कलर वाली एक ऑल्ट्रोज़ गिफ्ट की गई। इस कार को पाने वाले सभी खिलाड़ियों के नाम नीचे दिए गए हैं। टाटा मोटर्स में पैसेंजर व्‍हीकल बिजनेस के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा, “हाल ही में आयोजित किए गए टोक्यो ओलंपिक में हमारे एथलीटों ने जिस प्रतिबद्धता और जबर्दस्त जज्बे का परिचय दिया, उन पर हमें गर्व है। इन खिलाड़ियों के शानदार जज्बे की गूंज के साथ हमें उनकी कड़ी मेहनत को पहचान देकर टाटा ऑल्ट्रोज़, गोल्ड स्टैंडर्ड इन प्रीमियर हैचबैक्स गिफ्ट करते हुए काफी खुशी हो रही है।”

कैसी है कार: 


Tata Altroz देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार है। कुल 7 वेरिएंट्स में आने वाली इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस कार की कीमत 5.79 लाख रुपये से लेकर 9.55 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने इस कार में 1.2 नेचुरल एस्पायर्ड और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है। इसके अलावा ये कार 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध है। ये सभी वेरिएंट्स 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आते हैं। टाटा ने अल्ट्रोज़ को सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबियंट लाइटिंग, क्रूज़ कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक से लैस किया है। वहीं स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। सामान्य तौर पर इसका पेट्रोल वेरिएंट 19 किलोमीटर और डीजल वेरिएंट 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है।