Sunday , January 19 2025

2 सितंबर को Hyundai लॉन्च करेगी ये पावरफुल हैचबैक कार, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी मशहूर हैचबैक कार i20 N Line को पेश किया था। अब इस कार के लॉन्च की तारीख का ऐलान हो गया है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को आगामी 2 सितंबर को बिक्री के लिए लॉन्च करेगी। इंडियन मार्केट में ये कंपनी के ‘N’ परफॉर्मेंस रेंज की पहली कार होगी। हुंडई ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे इच्छुक ग्राहक आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको महज 25,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगा। नई i20 N Line में कंपनी ने कुछ ख़ास बदलाव किए हैं जो कि इस कार को स्टैंडर्ड मॉडल से बेहतर बनाते हैं। इन सभी वेरिएंट में कंपनी 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जिसे i20 के रेगुलर मॉडल से लिया गया है। ये इंजन 120bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार दो ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसमें 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) शामिल है। हालांकि ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध नहीं होगी।नई Hyundai i20 N Line में बड़ा बदलाव इसके एक्सटीरियर में देखने को मिलता है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किया है। सामने से देखें तो इसमें स्पोर्टियर डुअल-टोन फ्रंट बम्पर मिलता है जिसमें गहरे सेट फॉग लैंप हाउसिंग और स्पोर्टी रेड एक्सेंट दिया गया है। इस कार में स्पोर्टियर दिखने वाला ग्रिल जिसमें ‘चेकर्ड फ्लैग’ से प्रेरित डिज़ाइन और एन लाइन लोगो दिया गया है। ये कार कुल 4 मोनोटोन कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है जिसमें थंडर ब्लू (नया और एक्सक्लूसिव), फेयरी रेड, टाइटन ग्रे और पोलर व्हाइट शामिल है। वहीं दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी मिलता है जिसमें फैंटम ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ फेयरी रेड कलर शामिल है। 

फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल-पैन सनरूफ, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम इसे और भी बेहतर बनाते हैं। नए फीचर्स और अपडेट के चलते इस कार की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।