Sunday , January 19 2025

मुजफ्फरपुर: आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला, डीएसपी और दो थानेदार घायल

मुजफ्फरपुर में एससी-एसटी एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में हथौड़ी और बोचहां थानाध्यक्ष समेत छ: पुलिसवाले जख्मी हुए। बताया जा रहा है कि डीएसपी पूर्वी को भी चोट आई है। हमलावरों ने डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे की गाड़ी पर पथराव किया जिसमें उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि पुलिस ने सख्ती बरतते हुए उपद्रवियों की पिटाई की और खदेड़ दिया। इस बीच एक महिला समेत तीन को हिरालत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना के डीहजीवर गांव में शुक्रवार की देर रात कीहै।

डीएसपी की गाड़ी पर पथराव, लाठीचार्ज

शुक्रवार की रात हथौड़ी थाना के डीहजीवर गांव में हथौड़ी और बोचहां थाना के साथ डीएसपी मनोज पांडे की टीम हरिजन एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने गयी थी। रात में पुलिस को देखकर ग्रामीण एकजुट हो गये और गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। इसी बीच अंधेरे का लाभ उठाकर उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया। पथराव में हथौड़ी और बोचहां थानेदार को चोट लग गयी। इसी बीच आरोपी भी भाग निकला। एक ग्रुप ने डीएसपी की गाड़ी पर भी पत्थर मारना शुरु कर दिया। गाड़ी से बाहर निकल रहे डीएसपी को भी चोट लग गयी। उसके बाद पुलिस वालों ने लाठी चलाना शुरु कर दिया तो उपद्रवी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग चले। पुलिस ने एक महिला समेत तीन को हिरासत में ले लिया उनमें आशनारायण सहनी नामक एक व्यक्ति शामिल है। डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है। पकड़े गये ग्रामीणों से पूछताछ चल रही है। घायल पुलिस कर्मियों का सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।