Sunday , January 19 2025

आज होगी जदयू के राष्ट्रीय संगठन की बैठक, ललन सिंह करेंगे अध्यक्षता

पटना स्थित जदयू मुख्यालय में शनिवार से पार्टी के राष्ट्रीय संगठन की बैठक होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में शाम 4 बजे से शुरू होने वाली बैठक में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रधान महासचिव केसी त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव संजय झा, आफाक अहमद, रामसेवक सिंह, रामनाथ ठाकुर, गुलाम रसूल बलियावी, कमर आलम, राष्ट्रीय सचिव आरपी मंडल, विद्यासागर निषाद, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, संजय वर्मा, राजसिंह मान, कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक सुमन समेत कुल 18 नेता शामिल होंगे।आफाक अहमद खान ने बताया कि 29 को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में, आरसीपी सिंह, बशिष्ठ सिंह, 23 राज्यों के अध्यक्ष, सभी सांसद, राज्य सरकार के मंत्री समेत करीब 250 नेता शामिल होंगे। यह बैठक अपराह्न 3 बजे से होगी। ललन सिंह ने शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों का जायजा प्रदेश कार्यालय आकर लिया। राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, आफाक अहमद खान आदि नेताओं के साथ करीब डेढ़ घंटे वे पार्टी दफ्तर में रहे। अहमद ने बताया कि जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पिछली बैठक में जिन मसलों पर चर्चा हुई उसका अनुमोदन राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होना है।