Friday , December 20 2024

पिता और भाई ने नाबालिग को उतारा मौत के घाट, पुलिस को सुनाई झूठी कहानी, इस रिपोर्ट से सामने आया सच

जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रानीतालाब इलाके में नाबालिग की हॉरर किलिंग मामले में पुलिस ने उसके पिता भैरो तांती और भाई सूरज तांती को गिरफ्तार कर लिया है। 30 जून को नाबालिग लड़की का शव उसके ही घर में फंदे से लटका मिला था। परिजनों ने कहा था कि उसने आत्महत्या कर ली है। 

शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो उसमें आया कि लड़की की मुंह और नाक दबाकर हत्या की गयी है। इसके बाद केस पूरी तरह से बदल गया। इस हॉरर किलिंग में दोनों को गिरफ्तार किया गया। जीरोमाइल थानाध्यक्ष राजकुमार ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

 परिजनों ने इस तरह की कहानी बना जांच भटकाने का प्रयास किया था 

लड़की के पिता ने पुलिस को दिये लिखित बयान में कहा था कि उसकी बेटी 29 जून को सबौर बाजार गयी थी। दिनभर बाजार से वह वापस नहीं लौटी तो उसे खोजने लगे। खोजने पर उनकी बेटी छोटी हटिया सबौर स्थित एक मकान में रात लगभग साढ़े आठ बजे पीयूष के पास से मिली। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने बताया था कि पीयूष उसे जबरदस्ती वहां लेकर आया। पीयूष ने उसके साथ गलत करने का भी आरोप लगाया था। 

बेटी ने बताया था कि अगले दिन यानी 30 जून को सभी लोग अपने काम पर चले गये तो इधर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका आरोप था कि 29 जून को पीयूष कुमार द्वारा अपहरण कर उसके साथ गलत काम करने और पीयूष के परिवार द्वारा टॉर्चर किये जाने की वजह से उसकी बेटी ने आत्महत्या की। उसकी यह कहानी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद झूठी साबित हो गयी।