Sunday , February 23 2025

LIVE पटना: गंगा में नाव डूबने से 17 लोगों की मौत, कई लापता, राहत-बचाव का काम जारी

brekin-1

पटना: पटना में गंगा नदी में एनआईटी घाट के पास दो नाव की टक्कर के बाद हुए हादसे में 17 लोगों की डूबकर मौत हो गई जबकि कई लोग लापता हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाव में करीब 40 लोग सवार थे। नाव पर सवार लोग पटना के दियारा क्षेत्र से मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के उत्सव में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। एनआईटी घाट के पास दो नाव आपस में टकराकर डूब गई। स्टेट डिसास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के जवान बचाव और राहत के काम में जुट गए। लापता लोगों की तलाश का काम जारी है। हालांकि अंधेरा होने के चलते तलाश के काम में मुश्किल आ रही है।