लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार की सदर तहसील के पास स्थित पावर हाउस से शुक्रवार को एसयूवी सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहों के बल पर प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर लिया। इसके बाद उसकी पत्नी को कॉल कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद विभूतिखंड इलाके के मंडी परिषद कार्यालय के पास से तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर पीड़ित को छुड़वाया। वहीं, एक आरोपी फरार हो गया। प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक रुपये के लेनदेन के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर को अगवा किया गया।
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर विस्तार राजेश द्विवेदी के मुताबिक मलेशेमऊ निवासी सहाना ने सूचना दी कि उनके पति मो. हसीन तहसील गए थे। दोपहर करीब तीन बजे एसयूवी सवार असलहों से लैस बदमाशों ने उन्हें पास के पावर हाउस से अगवा कर ली। अपहरणकर्ताओं ने सहाना से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी।
इसके बाद पुलिस ने पूर्वी जोन के सभी थानों को अलर्ट कर दिया। सहाना भी पुलिस के साथ पति की तलाश में जुट गई। करीब पांच बजे विभूतिखंड इलाके में मंडी परिषद के कार्यालय के पास घेराबंदी कर हसीन को छुड़वाया गया। वहीं, एसयूवी के साथ अपहरणकर्ताओं चिनहट के मटियारी निवासी अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रतापगढ़ के राम मिलन सिंह व विभूतिखंड के धीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, बदमाश बलबीर उर्फ बलराम फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक एसयूवी से दो लाइसेंसी असलहे मिले हैं। इनमें से एक अगवा करने वाले के सुरक्षाकर्मी के नाम से है।
गाड़ी में बंधक बनाकर पीटते रहे
सहाना के मुताबिक हसीन सुबह करीब 10 बजे तहसील जाने के लिए निकले थे। वहां से काम खत्म कर लौटते वक्त बदमाशों ने उन्हें अगवा कर लिया। इसके पहले सड़क पर पिटाई की गई। आरोप लगाया कि बदमाश गाड़ी में भी हसीन को बंधक बनाकर पीटते रहे और शहीद पथ होते हुए विभूतिखंड थानाक्षेत्र में घूमते रहे।
सहाना के मुताबिक पति की पिटाई के दौरान ही उन्हें कॉल कर बदमाशों ने पांच लाख की फिरौती मांगी। इसके बाद कमता तिराहे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास उन्हें रकम लेकर बुलाया। सहाना के वहां पहुंचने पर बदमाशों ने जगह बदल दी। तीन घंटे के अंदर उन्हें पांच स्थान पर रकम लेकर बुलाया।
इस दौरान वह धमकी दे रहे थे कि अकेले आना, पुलिस को सूचना दी तो पति की हत्या कर देंगे। सहाना के मुताबिक आरोपी राजनैतिक रसूख वाले हैं। उनकी गाड़ी पर एक पार्टी का झंडा लगा था।
अपहरण करने वाले में एक प्रॉपर्टी डीलर
प्रभारी निरीक्षक राजेश द्विवेदी के मुताबिक हसीन को अगवा करने वालों में प्रॉपर्टी डीलर अभय श्रीवास्तव की मुख्य भूमिका रही। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच रुपये के लेनदेन का विवाद था। इसी बात पर तहसील के सामने विवाद हुआ। इसके बाद बदमाश हसीन को एसयूवी में ले गए। बलबीर उर्फ बलराम की तलाश करने के साथ पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
बाइक सवार साथी दे रहे थे हर पल की खबर
पुलिस के मुताबिक अपहरण करने वालों के साथी बाइक से भी थे। पुलिस ने मंडी परिषद कार्यालय के पास से एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार अपहरणकर्ताओं को पल-पल की खबर दे रहे थे। इससे वे बार-बार जगह बदल दे रहे थे, लेकिन सहाना ने सतर्कता से पुलिस का सहयोग किया, जिससे हसीन सुरक्षित बच गया।
new ad