Thursday , December 19 2024

बलिया :सफारी गाड़ी में मिले 48 मोबाइल सेट

brekin-1बलिया सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की शाम को रेलवे स्टेशन के पास से चेकिंग  के दौरान लग्जरी गाड़ी में 48 सैमसंग कंपनी के मोबाइलफोन बरामद हुए। पुलिस ने इस वाणिज्य कर विभाग को सौंप दिया। चुनाव को लेकर सीओ सिटी केसी सिंह  व ओक्डेनगंज चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार राय स्टेशन के सामने वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सफारी गाड़ी आ रही थी जिसेको रोककर पुलिस चेक करने लगी। इसमें तीन डिब्बे में 48 मोबाइलफोन मिले। पुलिस के पूछताछ में चालक व उस पर सवार मोबाइल सेट संबंधी कोई कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल वाणिज्य कर विभाग को दी। वाणिज्य कर के अधिकारियों ने इसे जब्त करते हुए कब्जे में ले लिया। चुनाव के मद्देनजर पुलिस चेकिंग अभियान चला रखी  है |