Saturday , January 18 2025

बलिया सड़क हादसों में दो की मौत

brekin-1बलिया  जनपद के दो थाना क्षेत्रों में शनिवार को हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। घटनाएं फेफना थाना क्षेत्र के बघेजी व हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट में  हुईं।

फेफना: थाना क्षेत्र के बघेजी गांव के सामने टेंपो पलटने से संतोष पांडेय (49) निवासी सोहाव थाना नरहीं की मौत हो गई। वहीं उसमें सवार उपेंद्र सिंह  (29) निवासी बघेजी थाना फेफना गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट गांव के सामने ट्रक की चपेट में आने से योगेंद्र  (40) निवासी खैरा थाना खैरा जनपद छपरा, बिहार की मौत हो गई। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। यह सड़क किनारे जा रह थे। इसी बीच ट्रक की चपेट में आ गए। आसपास के लोग जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।