Sunday , January 19 2025

सारण: लूटेरों ने दवा व्यवसाई को चाकू से गोद कर मार डाला, लूट लिया बैग

सारण जिले के छपरा शहर में लूटपाट का विरोध करने पर एक दवा कारोबारी की निर्मम हत्या कर दी गयी। लूटेरों ने दवा व्यवसाई रघुवर दयाल शर्मा को चाकू गोदकर मार डाला। घटना नगर थाना अंतर्गत मौना फाटक मोहल्ला के समीप रविवार सुबह की है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मृतक नगर थाना क्षेत्र के मौना फाटक मोहल्ला निवासी थे।सारण जिले के छपरा शहर में लूटपाट का विरोध करने पर एक दवा कारोबारी की निर्मम हत्या कर दी गयी। लूटेरों ने दवा व्यवसाई रघुवर दयाल शर्मा को चाकू गोदकर मार डाला। घटना नगर थाना अंतर्गत मौना फाटक मोहल्ला के समीप रविवार सुबह की है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मृतक नगर थाना क्षेत्र के मौना फाटक मोहल्ला निवासी थे।मृतक के बेटे दीपक कुमार ने बताया कि मौना चौक के समीप दीप मेडिकल एजेंसी नामक उनकी दवा की दुकान है। कारोबार के सिलसिले में वे पटना गये थे।  वापसी के दौरान घर के पास अपराधियों ने बैग लूट लिया और उनकी हत्या कर दी। बैग में क्या था इसकी जानकारी अभी नही मिल पाई है। इधर नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार ने कहा है कि पुलिस छानबीन के साथ छापामारी भी कर रही है। परिजनों का बयान अभी नही लिया जा सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।