Sunday , January 19 2025

बेतिया: अवैध आरा मिल हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पुलिस के सामने चलाए गये लाठी डंडे

पश्चिम चंपारण के बेतिया में अवैध आरा मिल के सवाल पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की खबर है। आरा मिल परिसर में ही पुलिस की मौजुदगी में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां चलाई। एक वय्क्ति को जमीन पर पटक कर दर्जन भर लोगों ने बांस बल्ले और लाठी से जमकर पीटा। घटना में दोनो पक्षों के सात लोग घायल हैं जिनमें कई के सर में गंभीर चोट आई है। घटना श्रीनगर पूजहां थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की है। मौके पर मौजुद पुलिस वाले लोगों को समझाने में जुटे हुए दिखे लेकिन दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे की जान लेने पर अमादा थे। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने दोनो पक्षों को अलग किया। दरअसल योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के वार्ड-12 के कानी टोला गांव में अवैध आरा मशीन को लेकर दो पक्षों में पहले से विवाद था। यह आरा मिल ग्रामीण धुनमुन प्रसाद की है। गांव के ही मथुरा महतो और उसके समर्थक आरा मिल को हटवाना चाहते थे। आरा मिल को हटाने को लेकर ही विवाद चल रहा था। मथुरा महतो के पक्ष की शिकायत पर शनिवार को वन विभाग और श्रीनगर पुजहां थाने की पुलिस गई थी। इसी के दौरान दोनो पक्षों के लोग आपस में भीड़ गये। आरा मिल मालिक के परिजन महेश प्रसाद ने बताया कि पहले से ही आरा मशीन चल रहा था जिसे खोलकर हटा लिया गया था। लेकिन दुसरे पक्ष के लोगो ने पुलिस की मौजुदगी में ही आऱा मशीन पर मौजूद लोगो पर लाठी डंडा से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनो पक्षों को अलग करने के बाद घायलों को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया है। इस मामले में श्रीनगर थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय को कई बार कॉल किया गया लेकिन उन्होने रीसिव नही किया। पुलिस की मौजूदगी में हिंसक झड़प की घटना से लोग हैरत में हैं।