Thursday , December 19 2024

10 दिन के लिए जयपुर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल, विपश्यना शिविर में लेंगे भाग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को जयपुर पहुंचे। वह यहां गलता रोड स्थित विपश्यना साधना केंद्र में 10 दिन के ध्यान शिविर में भाग लेंगे। केंद्र के जनसंपर्क प्रभारी कमल ने बताया कि केजरीवाल विपश्यना शिविर में भाग लेने आए हैं। वह यहां दस दिन रुकेंगे। इस केंद्र में रहने वालों के लिए मोबाइल, टीवी, अखबार, लैपटॉप जैसी सुविधाओं के इस्तेमाल पर रोक है।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जयपुर आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि केजरीवाल ने स्वास्थ्य लाभ के लिए राजस्थान को चुना। गहलोत ने रविवार को ट्वीट कर कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जयपुर आगमन पर स्वागत करता हूं। आपने मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेकर शुभेच्छाएं दीं, इसके लिए आपका धन्यवाद। मुझे खुशी है कि आपने विपश्यना एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए राजस्थान को चुना। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।