Saturday , January 18 2025

दर्दनाक :नाव हादसे में 25 लोगों की मौत, जिला प्रशासन ने जारी किए फोटो

पटना. दियारा में शनिवार को हुए दो नाव हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। दो दर्जन से ज्यादा लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। छपरा जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को दियारा में पतंगगबाजी का आयोजन किया गया था। इसको लेकर बड़ी संख्या में लोग दियारा में पहुंच गए थे। लौटने के लिए दियारा गए लोगों को नाव कम पड़ गए। इस कारण एक नाव पर ही 80 से ज्यादा लोग सवार हो गए। नाव दियारा से कुछ दुर ही आगे बढ़ी थी कि डूब गई।
 08_1484424490
जो लोग तैरना जानते थे वे तो किसी प्रकार से बचकर बाहर आ गए, लेकिन जिन लोगों को तैरना नहीं आता था उनके ही डूबने की अशंका जतायी जा रही है। जिला प्रशासन की ओर मरने वाले लोगों की सूची जारी की गयी है। पटना के डीएम ने भी इस बात के संकेत दिए हैं।
मरने वालों सूची
1. भूलन प्रजापति- 28 साल, पिता राम प्रजापति, गांव दनौर, देवरिया, यूपी
2. सोनू कुमार- 21 साल, पिता रामचंद्र प्रसाद, एकरासी, थाना- बगेन, बक्सर
3. राजा कुमार- 30 साल- पिता- झपसी महतो, महेंद्रू, माता खुदी लेन, पटना
4. विपुल कुमार- 21 साल, पिता आनंद प्रकाश, मीठापुर, बिहटा
5. नेवू शाह- 35 साल, पिता- सिद्धेश्वर शाह, महेंद्रू, पटना
6. रूपा देवी- 24 साल, पति विकास सिंह, बिहारी बिगहा, पंडारक
7. शांति देवी- पति मखुरी राम, मैरवा, सीवान
8. अर्पिता उर्फ फुदकी- 5 साल, पिता अशोक कामत, लहेरिया सराय, दरभंगा
9. अनुष्का उर्फ लाडो, 6 साल, पिता बिनोद कुमार, महेंद्रू, पटना
10. आदित्य राज- 2 साल, पिता चंदन कुमार, बैरिया, गोपालपुर, पटना
11. ज्ञान शरण- 49 साल, पिता स्व. स्वामी नाथ, मुन्नाचक, पटना
12. अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, 22 साल, चौक शिकारपुर, पटना सिटी
13. अभिषेक कुमार- पिता उपेंद्र पासवान, फतेहपुर, सोनबरसा, सीतामढ़ी
14. आरती देवी- 30 साल, पति बिनोद कुमार, महेंद्रू , पटना
15. सृजन कुमार- 17 साल, पिता छोटे लाल साह, गांव नड्डा, थाना भैरवगंज, प. चंपारण
16. अनुरंजन कुमार उर्फ बिट्टू- 23 साल, पिता कुलवंश सिंह, रामपुर, थाना गोरारी, रोहतास
17. मो. दिलशाद आलम- 19 साल, पिता मो. रईस, वीरनगर, थाना भरगावां , अररिया
18. अंजली- चार साल, पिता अशोक कामत, लहेरिया सराय, दरभंगा
19- प्रियनाथ मर्मू, पिता नूनू लाल मूर्मू, दुमका झारखंड
20- प्रियांशू रंजन, पिता- प्रिय रंजन भूतनाथ रोड कंकड़बाग
21- नैन्सी कुमारी
22- नितेश कुमार, 28 साल
23- धीरज कुमार, 22 साल, पिता रजीत सिंह, भभुआ
24- नीरज कुमार, 10 साल, पिता कृपाल महतो