Friday , December 20 2024

Corona update: बिहार में 11 नये कोरोना संक्रमित मिले, 31 जिलों में एक भी नहीं

बिहार में 11 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान रविवार को हुई। राज्य के 31 जिलों में एक भी नये संक्रमित नहीं मिले। मात्र सात जिलों में ही नये संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 3 नये संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि मधेपुरा व पूर्णिया में 2-2, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, रोहतास व वैशाली में 1-1 नये संक्रमितों की पहचान हुई। 

पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,67,207 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और संक्रमण दर 0.00 फीसदी रही। इस दौरान 10 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए और स्वस्थ होने की दर 98.65 फीसदी रही। एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत इस दौरान नहीं हुई। राज्य में वर्तमान में कोरोना संक्रमित 112 मरीज इलाजरत है। 

कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान राज्य में अबतक 7.25.694 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है और इनमें से 7,15,928 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 9653 मरीजों की मौत हो चुकी है।