Monday , January 20 2025

Bihar: बिना गार्ड के ही पटरी पर दौड़ती रही ट्रेन, खगड़िया से बेगूसराय पहुंची, गार्ड को ढूंढने के लिए चला सर्च अभियान

बिना गार्ड के ही कई स्टेशनों तक दौड़ती रही ट्रेन और किसी को पता तक नहीं चला। जबकि, ट्रेन को प्रत्येक रेलवे स्टेशन और रेलवे फाटक पर प्रोसिड सिग्नल दिया गया। इस तरह की लापरवाही का मामला एक बार फिर खगड़िया-बेगूसराय रेलखंड पर शनिवार की रात को सामने आया।

खगड़िया से चली एक मालवाहक ट्रेन बिना गार्ड के खगड़िया से चल पड़ी। इसकी जानकारी न तो चालक को हुई और न ही खगड़िया स्टेशन को ही। ट्रेन खगड़िया से खुलने के बाद एक के बाद एक स्टेशन से गुजरती रही, हर स्टेशन पर ट्रेन के चालक व गार्ड को प्रोसिड सिग्नल दिया गया। ट्रेन जब लाखो स्टेशन पार कर रही थी तो स्टेशन मास्टर द्वारा दिखाये गए प्रोसिड सिग्नल का जवाब गार्ड द्वारा नहीं मिलने पर इसका पता चला। 

बेगूसराय स्टेशन पर जब रेलकर्मी द्वारा गार्ड ब्रेक की जांच की गई तो गार्ड के सभी सामान थे लेकिन गार्ड नहीं थे। मामला गंभीर मान कर्मियों ने मामले की सूचना कंट्रोल के अलावा स्थानीय आरपीएफ व जीआरपी को दी। किसी अनहोनी की आशंका को समझ आरपीएफ व जीआरपी ने गार्ड को ढ़ूंढ़ने के लिए सर्च अभियान चलाया।